Site icon newstak365

दहेज के लिए जिंदगी बनाया नरक

केरल से आई दिल दहला देने वाली घटना अतुल्य के पति नंगा होकर जानवर की तरह पीटा, दहेज के लिए जिंदगी बनाया नरक

केरल के 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत सबको चौंका कर रख दिया है महिला का नाम अतुल्य शिखर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला के पति उसे लंबे समय से दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहा थे। यूएई के अपने फ्लैट में महिला की संदिग्‍ध अवस्था में डेड बॉडी मिली । पति के टॉर्चर से बुरी तरह से परेशान थी महिला। उसके पति का नाम सतीश बताया जा रहा है। महिला के परिवार वालों का कहना है कि सतीश लंबे समय से दहेज के लिए उसे मारपीट करता था। और दहेज के खातिर उनकी बेटी का जिंदगी बद से बत्तर बना दिया था।


इस मामले में एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें महिला का पति सतीश कथित तौर पर उसके साथ हिंसक व्यवहार करता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ हमारे भारत सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं आए दिन आती रहती हैं आखिर कब तक दहेज के लिए हमारे देश में बेटियों को मारा जाएगा आए दिन कोई ना कोई दहेज को लेकर घटनाएं देखने को मिल ही जाती है कहीं बेटियों को जला दिया जाता है तो कहीं इतना टॉर्चर किया जाता है कि वह खुद ब खुद सुसाइड कर ले या मर जाएं।

वायरल वडियो

हालांकि वायरल वीडियो देखकर लोगों का गुस्सा सातवें में आसमान पर है। वायरल वीडियो में सतीश की क्रूरता साफ-साफ झलक रही है। लड़की के पिता का कहना है कि की बेटी नौकरी करना चाहती थी लेकिन सतीश जो उनका दामाद है वह उसे कभी भी नौकरी करने नहीं दिया। इसलिए नौकरी करना  चाहती थी कि उसकी एक नन्ही सी बेटी है जिसका भरण पोशाक अच्छे से कर सके। अपनी बेटी का भविष्य संवार सके। पिता ने कहा है कि अभी पिछले साल की बात है बेटी ने मुझसे कहा था कि सतीश मुझे बुरी तरह से मारता पिटता है। और फिर माफी मांग कर मेरे साथ रहता लेकिन उसकी प्रताड़ना कभी भी बंद नहीं। हालांकि इस मामले में कोल्लम पुलिस ने पति सतीश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उसकाने, पत्नी को गंभीर चोट पहुंचाने और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है ।लेकिन अभी भी सवाल ही उठ रहा है कि केवल दहेज उत्पीड़न के लिए बेटियों के मरने के बाद मामला दर्ज करने से हमारे देश की बाकी भी बेटियां सुरक्षित रह पाएंगे। उसे माता-पिता का दर्द कौन समझेगा? जो अपनी बेटियों को पोसते-पलते हैं पढ़ते लिखते हैं अपने जीवन की सारी कमाई लगाकर उनका ब्याह रचाते हैं। फिर दहेज के भूखे लोगों ने उनकी जान ले लेते हैं।
30वे जन्मदिन पर अतुल्य की मृत्यु
अपने जन्मदिन पर महज 30 साल की अतुल्य महज दहेज के लिए मार दिया जाता है। अतुल्य के परिवार वालों को गहरा सदमा दिया गया है। मृत के अतुल्य की बेटी अभी कोलम में अपने नाना नानी के पास है। इस घटना से उसे छोटी सी बच्ची पर क्या बितती होगी जो इतनी छोटी उम्र में ही अपनी मां को खो दी
घटना से केरल के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोग मांग कर रहे हैं कि सतीश को सख्त सजा मिले और अतुल्य को इंसाफ मिले। हालांकि भले ही अतुल्य को इंसाफ मिल जाए लेकिन उसकी छोटी बच्ची को तो अब मां के प्यार से जिंदगी भर के लिए वनचीत नहीं रहना पड़ेगा जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकेगा ।


पति सतीश ने कब बोला गुनाह
अतुल्य के पति सतीश ने मीडिया के सामने अपने गुण को कबूल करते हुए कहा है कि वह शराब के नशे में अतुल्य को मारता था। लेकिन इस उसका दवा है कि किसी से आत्महत्या की नौबत नहीं आई। सतीश का इस तरह से बयान मामले को और भी उलझ कर रख दिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार शारजाह पुलिस की जांच पड़ता की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सतीश को केरल लाया जाएगा. अतुल्या का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए लाया जाएगा, और परिवार द्वारा दिए गए डिजिटल सबूतों की भी जांच होगी. परिवार के अनुसार अभी तक तो दहेज उत्पीड़न का मामला ही लग रहा है लेकिन आगे जांच के बाद ही पुलिस पूरी तरह से बता पाएगी कि पूरा मामला क्या है? अभी फिलहाल महिला का पति सतीश पुलिस रिमांड पर है।

Exit mobile version