Site icon newstak365

Manufacturers in India: भारत मैन्युफैक्चरिंग लागत के मामले में दुनिया का सबसे सस्ता देश बना।ये है ताजा आंकड़ा

Manufacturers in India: भारत मैन्युफैक्चरिंग लागत के मामले में दुनिया का सबसे सस्ता देश बना।ये है ताजा आंकड़ा

अमेरिका के टैरिफ टैक्स हों या पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण संबंध, इन सबके बावजूद भारत कई क्षेत्रों में, विशेष रूप से आर्थिक विकास के मामले में, लगातार आगे बढ़ रहा है। हाल ही में भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था में चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। इतना ही नहीं, भारत मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों ही सेक्टरों में वैश्विक स्तर पर मजबूती से अपने कदम बढ़ा रहा है। आपको बता दें कि भारत अब लंबे समय से दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल रहा है और कई क्षेत्रों में शीर्ष स्थान तक पहुंच चुका है। इन उपलब्धियों को देखते हुए चीन की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि भारत अब विश्व में सबसे कम मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट वाले देशों में शीर्ष पर पहुंच गया है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत अब मैन्युफैक्चरिंग लागत के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ चुका है। ‘US News & World Report’ और ‘World Statistics’ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यह ट्रेंड पाकिस्तान के सहयोगी चीन के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।


भारत पहुंचा टॉप पर, चीन फिसला नीचे

अब एक आंकड़ा सामने आया है, जो मैन्युफैक्चरिंग से ही जुड़ा हुआ है और चीन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दरअसल, आपको बता दें कि मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के मामले में भारत दुनिया का सबसे सस्ता देश बन गया है। दुनिया की फैक्ट्री के रूप में मशहूर चीन, जो पहले नंबर एक पर रहता था, अब भारत से भी पीछे तीसरे पायदान पर खिसक गया है और उसकी जगह दूसरे स्थान पर ‘वियतनाम’ का नाम आया है। आपको बता दें कि ‘वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स’ ने ‘US News & World Report’ के हवाले से जो आंकड़े जारी किए हैं, उनमें भारत को टॉप पर रखा गया है।


भारत बना दुनिया का सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग देश, चीन तीसरे नंबर पर फिसला टॉप 10 देश

इस लिस्ट में 89 देशों की मैन्युफैक्चरिंग लागत के आधार पर रैंकिंग दी गई है। अगर टॉप 10 देशों की बात करें, तो भारत पहले नंबर पर है, उसके बाद चीन दूसरे और वियतनाम तीसरे स्थान पर है। चौथे नंबर पर थाईलैंड, पांचवें पर फिलीपींस, छठे पर बांग्लादेश, सातवें पर इंडोनेशिया, आठवें पर कंबोडिया, नौवें नंबर पर मलेशिया और दसवें नंबर पर श्रीलंका का नाम शामिल है। ऐसे में भारत से पीछे आने के बाद चीन चिंता में पड़ गया है।

बीते कुछ समय से भारत विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) के वैश्विक चार्ट में टॉप पर पहुंच चुका है। आपको बता दें कि ‘वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स’ ने ‘US News & World Report’ के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दुनिया के सबसे कम मैन्युफैक्चरिंग लागत वाले देशों की सूची जारी की है, जिसमें भारत को पहले स्थान पर रखा गया है।

Exit mobile version