राजनीति PM ने कानपुर को दिया धमाकेदार सौगात कानपुर दौरे...

PM ने कानपुर को दिया धमाकेदार सौगात कानपुर दौरे के दौरान मोदी के लिए खास थाली तैयार

https://newstak365.com/ pm-ने-कानपुर-को-दिया-धमाकेदा /

-

- Advertisment -

PM ने कानपुर को दिया धमाकेदार सौगात कानपुर दौरे के दौरान मोदी के लिए खास थाली तैयार किया गया

कानपुर के शेखर चंद्र आजाद कृषि एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय के मैदान उत्तर प्रदेश में47,573 करोड रुपए की सौगात नरेंद्र मोदी के द्वारा दी गई इस दौरान उन्होंने 15 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया पुलों सड़कों सहित मेट्रो तापीय विद्युत परियोजनाएं शामिल थी इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगांव में हमले पर भी जिक्र किया। कहा कि हमने पाकिस्तान में सैंकड़ों मील अंदर घुसकर उन पर हमला किया है।


24 अप्रैल को होने वाला था कार्यक्रम पहलगाम हमले के कारण देर

पहले यह कार्यक्रम 25 अप्रैल को होने वाला था लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के कारण इस दौरे को रद्द करना पड़ा ऐसा कहा नरेंद्र मोदी ने कानपुर में ये विकास का कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा. पहलगाम के आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी इस बर्बरता का शिकार हुए. बेटी ऐशान्या द्विवेदी की वो पीड़ा, वो दर्द और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं. हमारी बहनों बेटियां का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है. हमारे सेना के पराक्रम की वजह से पाकिस्तान को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करना पड़ा. पीएम मोदी ने कहा कि अगर इसे कनपुरिया अंदाज में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा|

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत अंदाजा लगा लिया होगा. हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर उनके छक्के छुड़ा दिए और उनको चूर-चूर कर दिया. जहां टारगेट सेट किया, वहां धमाके किए. ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है. हमारा संकल्प ही हमें मजबूत बनाता है। अगर हम दृढ़ता और संकल्प कर ले तो दुनिया में कोई भी हमें आंख नहीं दिखा सकता।


कानपुर दौर में नरेंद्र मोदी का मेनू का ख्याल

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सेहत को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं | उनकी लाइफ स्टाइल की बात करें तो  सुबह 4:00 बजे उठकर योग परिणाम आदि करते हैं। भोजन में भी वह बड़ी  अपने जीवन में बहुत ही ज्यादा और लाइट खाद्य पदार्थ का प्रयोग करते हैं जो उनके उनके भोजन के बात करें तो वह काफी ही कम मसालेदार और कम तले होने चीजों को पसंद करते हैं। हमेशा से ही उनका घर का भजन ही पसंद होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज नरेंद्र मोदी कानपुर शहर के दौरे पर गए हुए थे और यहां पर इनके भोजन का खास व्यवस्था किया गया था उसमें उनके स्वास्थ्य वर्धक भजन तैयार किया गया था आपको बता दे की पीएम मोदी की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जो उनका भोजन है वह बिल्कुल घर जैसा महसूस हो ऐसा होना चाहिए घर जैसा महसूस ऐसा होने का मतलब यह की कम मसाला कम नमक काम मिर्च और बहुत ही कम मात्रा में घी का प्रयोग किया जाना चाहिए आपको बता दे की जिला प्रशासन और खाद्य पूर्ति और औषधि प्रशासन ने इसी तरह का भोजन बनाने का निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भजन में क्या-क्या शामिल था|
भोजन की बात करें तो खास ख्याल रखा गया था| इसमें अरहर की दाल, लौकी और तरोइ की सब्जीयों मल्टीग्रेन रोटी उबले हुए चने और चावल सम्मिलित था यह संपूर्ण ताली न केवल स्वास्थ्य वर्धक है, बल्कि भारतीय भोजन की सादगी और पोषण को भी दर्शाता है। भोजन किया थाली दर्शाता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री व्यक्तिगत जीवन में भी साधारण और स्वास्थ्य संवेदनशील आदतों को अपनाकर अपने आप को स्वस्थ रखते हैं। इसे हमारे देश के युवाओं को सीख लेना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत अंदाजा लगा लिया होगा| हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर उनके छक्के छुड़ा दिए और उनको चूर-चूर कर दिया| जहां टारगेट सेट किया, वहां धमाके किए, ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है| हमारा संकल्प ही हमें मजबूत बनाता है। अगर हम दृढ़ता और संकल्प कर ले तो दुनिया में कोई भी हमें आंख नहीं दिखा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

99% भारतीय निर्यात पर ब्रिटेन सरकार नहीं लगाएगी शुल्क इससे भारत और ब्रिटेन के बीच 34 अरब डॉलर का होगा बढ़ोतरी 

99% भारतीय निर्यात पर ब्रिटेन सरकार नहीं लगाएगी शुल्क इससे भारत और ब्रिटेन के बीच 34 अरब डॉलर...

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा...

दहेज के लिए जिंदगी बनाया नरक

केरल से आई दिल दहला देने वाली घटना अतुल्य के पति नंगा होकर जानवर की तरह पीटा, दहेज के...

Saiyaara Box office: 52 साल में ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी फिल्म का रियल रिव्यु

Saiyaara Box office: 'सैयारा' की कहानी दो ऐसे लोगों की है जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन दोनों...
- Advertisement -

प्रधानमंत्री मोदी की पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात, 5,400 करोड़ की विकास योजनाएं मंज़ूर

प्रधानमंत्री मोदी की पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात, 5,400 करोड़ की विकास योजनाएं मंज़ूर: शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर...

“फांसी से बचाने की याचिका पर सुनवाई टली – निमिषा प्रिया केस अपडेट”

"फांसी से बचाने की याचिका पर सुनवाई टली – निमिषा प्रिया केस अपडेट" याचिकाकर्ता ने अदालत को सूचित किया है...

Must read

- Advertisement -

You might also likeRELATED
Recommended to you