RCB vs PBKS: विराट कोहली की टीम आरसीबी और अय्यर की टीम पंजाब के बीच में क्वालीफायर वन का मुकाबला कौन सी टीम मारेगी बड़ी जाने मैच में किसका रहेगा पलड़ा भारी
RCB vs PBKS:आरसीबी तथा पंजाब की टीमों ने लीग Group के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफायर-1 मैं आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं| दोनों ही टीममे अपना मुकाबला जीत कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कुल 14 माचो में 9 मैच जीत कर 19 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर विराजमान है| जबकि रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 14 मैच में 9 माचो में जीत हासिल की, आरसीबी के पास क्वालीफायर मुकाबले में कुल 19 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है| ऐसे में दोनों भी टीमों के बीच दमदार मुकाबला की उम्मीद की जा सकती है| लीग Group की तरह ही दोनों टीमें अपना शानदार प्रदर्शन कर जारी रखने की कोशिश में लगी होगी| वही जो टीम इस मुकाबले को हार जाएगा उसके पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा | जो टीम मैच हार जाएगी उसे टीम को एलिमिनेटर के विजेता के साथ मुकाबला करना होगा |
ऑपरेशन सिंदूर” के बीच पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन मोदी से मदद की गुहार
कब खेला RCB vs PBKS जाएगा क्वालीफायर 1 का मैच
आईपीएल 2025 का सफर लगभग अपने अंतिम पाव अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुका है| आईपीएल में अब सिर्फ चार मुकाबले प्लेऑफ में जगह बना चुकी चारों टीम के बीच मुकाबला होगा पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और आरसी के बीच क्वालीफायर वन के रूप में खेला जाएगा | जबकि दूसरा मुकाबला इंडियन और गुजरात टाइटंस के बीच इलिमेनटर के रूप में खेला जाएगा क्वालीफायर मुकाबले पंजाब के होम ग्राउंड चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में 29 शाम 7: 30 बजे शुरू होगा|
आईए जानते हैं दोनों टीमों RCB vs PBKS का कैसा है रिकॉर्ड
सबसे पहले देखते हैं दोनों टीमों का प्लेऑफ में कैसा रहा है| प्रदर्शन:
पंजाब की टीम आईपीएल के कुल 18 सीजन में सिर्फ तीन बार प्लेऑफ में बनाने में कामयाब हो पाई है| इससे पहले पंजाब की टीम ने 2008 और 2014 में प्लेऑफ मुकाबले खेले थे 2008 में पंजाब की टीम दूसरे स्थान पर रही थी| वही 2014 में पंजाब की टीम टेबल में टॉप स्थान का काबिज करने में सफल रही थी| 2008 में पंजाब की टीम चेन्नई से सेमीफाइनल में हर कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी| वहीं 2014 में इस टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों फाइनल मुकाबले में हर का मुंह देखना पड़ा था|
भारत में कोरोना की नई लहर! कहां कितनी है एक्टिव केस कितना खतरनाक है JN.1
आईए जानते हैं आरसीबी का प्लेऑफ में कैसा रहा है रिकॉर्ड
आरसीबी की टीम कुल 18 सीजन में अब तक 10 बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है| इससे पहले इस टीम ने 2009,2010,2011,2015,2016,2020,2021,2022 में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी| 2009,2016 में आरसीबी की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी| लेकिन आरसीबी की टीम को इन तीनों मुकाबले में हर का सामना करना पड़ा था| यही कारण है कि यह टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक एक भी किताब अपने नाम करने में असफल रही है| आरसीबी के दर्शन उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि आरसीबी इस सीजन फाइनल मुकाबला जीत कर अपने दर्शकों को उपहार स्वरूप आईपीएल की ट्रॉफी देगी|
IPL 2025 में दोनों टीमों RCB vs PBKS के बीच है तो सिर माचो का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों team कुल 35 बार एक दूसरे के खिलाफ खड़ी रही हैं| जिसमें दोनों ही टीमों ने लगभग बराबर माचो में जीत हासिल की है| आरसीबी की टीम ने कुल 17 बार पंजाब हराने में कामयाब रही है| तो वहीं पंजाब की टीम ने 18 बार आरसीबी को हराने में कामयाब रही है|
क्वालीफायर मुकाबले के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए इस प्रकार हो सकती है:
विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तीसरा, और सुरेश शर्मा हो वही इंपैक्ट प्लेयर के रूप में रजत पाटीदार को रखा जा सकता है|
क्वालीफायर मुकाबले के लिए पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, सिमरन सिंह, जोश इंग्लिश, निहाल वडोदरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्क्स जॉनसन, विजय, अर्शदीप. वही इंपैक्ट रूप में यजेंद्र चल या हरप्रीत बर को शामिल किया जा सकता है|
कैसी रहेगी क्वालीफायर मुकाबले के लिए पिच
न्यू पीसीए स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलेगी | जिससे पहले बैटिंग करने वाली टीम के शुरुआती गेंदबाजों के पास विकेट लेने का सुनहरा मौका होगा, लेकिन कुछ और बाद पिच समान रूप से बर्ताव करना शुरू कर देगी| जिस बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा इस मैदान पर बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं| साथ ही साथ इस मैदान पर उसकी कोई संभावना नहीं है| इस मैदान पर toss जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना है पसंद करती है|