RCB VS PBKS: 9 साल बाद आरसीबी ने फाइनल में बने जगह पंजाब को 8 विकेट से हराया
RCB VS PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 में सीजन में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स इलेवन को आठ विकेट से पराजित किया| बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी कर रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का बुरा हाल रहा है पंजाब की टीम ने कुल 14. 1 ओवर में 101 रन ही बना सके जिसके जवाब में मात्र 10 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया|
कैसी रही किस 11 पंजाब की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स 11 पंजाब की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए मात्र 101 रन ही बना सकी| बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में पंजाब की टीम को झटका देकर उन्हें बैक फुट पर धकेल दिया है| पंजाब की टीम शुरुआती 6. 3 ओवरों में ही अपने पांच प्रमुख बल्लेबाजों को गंवा दिए थे| इसके बाद सुयश शर्मा ने पंजाब की टीम को लगातार झटके देकर दोबारा मौका नहीं दिया| पंजाब की तरफ से शानदार फार्म में चल रहे प्रियांश आर्य केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वही प्रभसिमरन सिंह भी मात्र 18 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए| पिछले मैच के हीरो रहे जोश इंग्लिश भी इस मैच में केवल 4 रन का योगदान दे सके| वहीं पूरे आईपीएल सीजन में शानदार फार्म में रहे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर मात्र दो रन ही बना सके हालांकि मार्कस स्टोइनिस ने परी को संभालने की कोशिश की लेकिन स्टोइनिस भी 26 रन से आगे नहीं बढ़ सके| आरसीबीटी टीम की तरफ से जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किया| तो वही यश दयाल ने भी 2 विकेट लेकर इस मैच में अहम योगदान दिया| भुवनेश्वर कुमार और शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया|
कैसी रही किस 11 पंजाब की बल्लेबाजी
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया| जिसमें तिल साल्ट ने 56 रन का योगदान दिया तो वहीं विराट कोहली इस मैच में 12 रन बनाकर इंडियन लौट गए| इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल भी जल्दी पवेलियन लौट गए और उन्होंने इस मैच में 19 रनों का योगदान दिया| रजत पाटीदार 15 रन बनाकर नवाद रहे|
इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम आईपीएल 2025 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है ऐसे में बेंगलुरु के प्रशंसा को के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है बेंगलुरु के प्रशंसक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनकी टीम इस साल आईपीएल की ट्रॉफी उठाने में कामयाब होगी
वही हार के बावजूद पंजाब के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है| मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसके साथ पंजाब का मुकाबला होगा| पंजाब की टीम चाहेंगे की भले ही क्वालीफायर वन में टीम को हर का सामना करना पड़ा लेकिन क्वालिफाइड-2 जीतकर फाइनल मुकाबले में आरसीबी के सामने फिर से एक बार चुनौती पेश की जाए|
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा आरसीबी के सामने हार के बाद
श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु से मैच गवाने के बाद कहां भूलने वाला नहीं है| लेकिन हमें फिर से एक बार शानदार योजना बनानी होगी, हमने शुरुआती ओवरों जल्दी विकेट खो दिए हमने मैदान के बाहर जो भी प्लानिंग की उसमें थोड़ी सी चूक रह गई| यही कारण है कि हमने मैदान पर उसे सही तरीके से एग्जीक्यूट नहीं कर पाए| मैं टीम के गेंदबाजों को भी दोषी नहीं ठहरा सकता क्योंकि उनके पास भी काफी छोटा लक्ष्य था, जिसे डिपेंड करना इतना आसान नहीं होता है| हमें अपने बल्लेबाजी पर काम करना होगा साथ ही साथ सुरेश अय्यर ने कहा हमने लड़ाई गवाही है हम जंग नहीं हारे हैं| जिसका साफ इशारा है कि आने वाले क्वालीफायर में श्रेयस अय्यर जी जान लगा देंगे, ऐसे में गुजरात या मुंबई में से कोई भी टीम क्वालिफाइड तू में प्रवेश करती है तो उनके लिए यह मैच इतना आसान नहीं होने वाला है|