चेनाब ब्रिज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर चेनाब ब्रिज का किया उद्घाटन, क्या कुछ खास है इस ब्रिज में ?
पीएम मोदी ने पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर का दौरा किया। उन्होंने आज यानी कि शुक्रवार को चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे उंचे ब्रिज का उद्घाटन किया। जम्मू कश्मीर में चेनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल मार्ग ब्रिज बनाया गया है जो देखने में काफी खूबसूरत है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर तिरंगा दिखाकर इस चेनाब ब्रिज का उद्घाटन किया इसके बाद आपको बता दे की अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली ट्रेन बंदे भारत चलेगी जिसको प्रधानमंत्री ने आज हरी झंडी दिखा दी। ट्रेन का नाम है कटरा श्रीनगर बंदे भारत ट्रेन
कितना ऊंचा है चेनाब ब्रिज की
यह ब्रिज चिनाब नदी पर 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। इसे दुनिया का सबसे ऊंचा रेल मार्ग ब्रिज कहां जा रहा है। इसको कुछ खास पद्धति से डिजाइन किया गया है यह ब्रिज हवा भूकंप सबको झेलने की ताकत रखता है। इस ब्रिज के बनने के बाद जम्मू और श्रीनगर के बीच एक अच्छी कनेक्टिविटी बनी रहेगी इस ब्रिज को बनने के बाद अब आम लोगों की सेवाएं भी शुरू हो जाएगी। इस ब्रिज को बनने से पाकिस्तान और और चीन दोनों परेशान हो गया है क्या आपको पता है पाकिस्तान का बॉर्डर इस ब्रिज से कितने नजदीक है।
चिनाब ब्रिज और पाकिस्तान बॉर्डर की दूरी कितनी
LOC यानी की लाइन ऑफ कंट्रोल से इस ब्रिज की दूरी मात्र 64 किलोमीटर है। इस ब्रिज को बनने के बाद हमारे देश के सैनिक आसानी से बॉर्डर पर पहुंच जाएंगे| किसी भी टाइम और किसी भी समय उन्हें कोई भी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा जैसा कि आप सभी को पता है कि एलओसी से भारत और पाकिस्तान की सीमा लगती है। जिससे घाटी का विकास भी अच्छी तरीके से होगा। हमारे देश के सैनिक हर मौसम में देश से जुड़े रहेंगे इसी वजह से पाकिस्तान और चीन काफी परेशान है। ब्रिज के जरिए भारत की पकड़ कश्मीर से बहुत अच्छी बनी रहेगी अगर कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो ऐसी स्थिति में भारत पाकिस्तान पर भारी भारी पड़ेगा। यह ब्रिज कश्मीर के अखनूर इलाके में स्थित है।
मोदी ने क्या कुछ कहा
चेनाब ब्रिज को लेकर पीएम ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों की समृद्धि का कजरिया बनेगा यह ब्रिज| इससे टूरिज्म के साथ-साथ रेल कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी और इससे हमारे कश्मीर में अच्छा बिजनेस का माहौल बनेगा| यह ब्रिज एक उज्जवल इंडस्ट्री की गतिविधियों को भी बढ़ाएगी और कश्मीर के सबसे मशहूर फल से जो केवल कश्मीर तक ही सीमित रह जाता था वह अब देश भर में आसानी से पहुंच सकेगा| कश्मीर से देश के बड़े बाजारों तक बहुत ही कम समय में पहुंच जाएगा| सुख में, पशमीना शाल, कश्मीर के हस्तशिल्प की कला का हुनर हर देश के बाजारों में भी देखने को मिल सकता है।
अब जम्मू कश्मीर के लोग देश के किसी भी हिस्से में आसानी से आ जा सकेंगे। मैंने पढ़ा कि एक स्टूडेंट ने कहा कि उसके गांव के ज्यादातर लोगों ने ट्रेन का वीडियो देखा था। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि ट्रेन उनके सामने से गुजरेगी। लोग ट्रेन के आने-जाने का समय याद कर रहे हैं। एक बिटिया ने लिखा कि अब मौसम बदलने से रास्ता बंद नहीं होगा। और हमारी शिक्षा भी अच्छे से होगी।
हमले में कितना सुरक्षित रह सकता है यह ब्रिज
जिस इलाके में ब्रिज का निर्माण हुआ है, वह इलाका पूरी तरह से भूकंप से ग्रसित रहता है। इस चेनाब ब्रिज को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि 8 मैग्नीट्यूड का भी भूकंप आता है तो इस पुल को कोई असर नहीं होगा। इसमें हर तरफ घूमने वाले सीसीटीवी कैमरे लगे, जिससे साल भर 24 घंटे निगरानी होती है| बम धमाके भी इस पुल का बाल बांका नहीं कर सकते हैं| इसमें एंटी-कोरोजन टेक्निक, बेहद खास स्टेनलेस स्टील, पॉलीसिलॉक्सेन पेंट और फाइबर रिइंफोर्सड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है| इससे यह लंबे वक्त तक टिकाऊ रहेगा| DRDO की मदद से इस ब्रिज को ब्लास्ट लोड के लिए भी डिजाइन किया गया है| यानि कि अगर 40 किलोग्राम या इससे ज्यादा विस्फोट होने पर भी इस पुल पर कोई असर नहीं होगा। चेनाब ब्रिज जिस स्थान पर बना है वहां से पाकिस्तान और चीन की दूरी काफी पास है| चिनाब ब्रिज के बन जाने से कश्मीर में भारत की मजबूत मौजूदगी हो चुकी है, इस वजह से पीओके के प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ेगा. इसके जरिए कश्मीर में कनेक्टिविटी अच्छी बनेगी, जिससे आतंकवादियों पर कंट्रोल करना आसान हो जाएगा। यही सब पाकिस्तान के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। ब्रिज को लेकर पाकिस्तान में काफी सनसनी बवाल मचा हुआ है।
क्रिकेटर रिंकू सिंह की हुई एंगेजमेंट, कैसे शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी
Trump Vs Musk: दोस्ती में दरार डोनाल्ड ट्रंप एलॉन के बीच घमासान सोशल मीडिया पर बवाल
मेघालय के शिलांग से मिला राजा रघुवंशी का शव पत्नी sonam raghuwanshi पर लगा कत्ल का आरोप
अनुपम करती है एक अमीर परिवार में काम वहां का मालिक उसे पर डालता है गंदी नजर
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों
- चेनाब नदी पर बने ब्रिज की ऊंचाई कितनी है?यह ब्रिज चिनाब नदी पर 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। इसे दुनिया का सबसे ऊंचा रेल मार्ग ब्रिज कहां जा रहा है। इसको कुछ खास पद्धति से डिजाइन किया गया है यह ब्रिज हवा भूकंप सबको झेलने की ताकत रखता है।
-
चिनाब ब्रिज और पाकिस्तान बॉर्डर की दूरी कितनी है?LOC यानी की लाइन ऑफ कंट्रोल से इस ब्रिज की दूरी मात्र 64 किलोमीटर है।
- चिनाब पुल बनाने में कितना समय लगा? चिनाब पुल बनाने में लगभग 20 वर्ष लगा|
- चिनाब पुल की कितनी लंबाई? चिनाब पुल की लंबाई 1315 मीटर है|