Trump Vs Musk: दोस्ती में दरार डोनाल्ड ट्रंप एलॉन के बीच घमासान सोशल मीडिया पर बवाल
क्रिकेटर रिंकू सिंह की हुई एंगेजमेंट, कैसे शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी
Trump Vs Musk: एलन मस्क ने क्या कुछ कहा
एलन मस्क ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के नाम जेफरी एपस्टीन के फाइलों में रखना चाहिए। एक पर मास्क ने लिखा है कि वास्तव में बड़ा बम गिराने का समय आ गया है डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन के फाइल्स में है यही असली वजह है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
Trump Vs Musk: इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कुछ कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति माहा महिमा डोनाल्ड ट्रंप ने मास्क को जवाब देते हुए कहा है कि इस पोस्ट को भविष्य के लिए नोट कर ले सच्चाई सामने आएगी मास्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर महामहिम चलाने और उनकी जगह जेडी को राष्ट्रपति बनने की मांग करने वाली एक पोस्ट भी शेयर किया है। बताया जा रहा है कि सरकारी अनुबंध की मदद से विकसित कैप्सूल आंतरिक स्टेशन के कामकाज को सुचारू रखने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है| नशा अन्य कार्यक्रम के लिए भी स्पेस एक्स पर बहुत अधिक निर्भर रहता है। बहुत सारे मिशन को अंतरिक्ष में भेजना और यात्रियों को वापसी लाना स्पेस एक्स का काम है।
इसी ट्वीट की कड़ी में एलन मस्क ने एक कैंपेन या क्यों कहें कि एक पल अमेरिकी नागरिकों के लिए डाल दिया जिसमें एलन मस्क ने लोगों से पूछा कि अब समय आ चुका है कि अमेरिका में किसी तीसरी पार्टी का गठन किया जाए जिसके जवाब में अमेरिकी नागरिकों ने 80% हां मैं जवाब दिया तो वही लगभग 19% लोगों ने ना में जवाब दिया है इस खबर को अपडेट किए जाने तक इस पोस्ट में लगभग 56 लाख लोगों ने हिस्सा लिया है. अगर आप चाहे तो नीचे लिखे इस poll का लिंक दिया गया है इस लिंक को ओपन करके आप इस पल का रिजल्ट देख सकते हैं
एलॉन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए यहां तक काहा की की ट्रंप उनके बिना चुनाव हार जाते हैं| बहुत हद तक या बात सही भी है, क्योंकि टेस्ला के मालिक ने ट्रंप के चुनाव प्रचार जोरो सोरो से किया था| मास्क ने पूरे के पूरे ट्विटर को इलेक्शन कैंपेन में लगा दिया था अकेले एलन मस्क नहीं का साथ दिया था
ऐसे में नासा अमेरिका के लिए अन्य विकल्प क्या है
आपको बता दे कि ऐसे में नासा अमेरिका के लिए रूस सोयूज कैप्सूल इस वक्त अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने और ले आने का एकमात्र सहारा है। सोयूज कैप्सूल एक बार में कम से कम तीन लोगों को ले जा सकता है| फिलहाल सोयूज स्पेस में दो रूसी यात्री और एक नशा अंतरिक्ष यात्री होता है, जबकि स्पेसएक्स प्रक्षेपण में एक रूसी अंतरिक्ष यात्री शामिल होता है। यह अदला-बदली व्यवस्था के तहत किया जाता है। इस तरह किसी आपात स्थिति में जब किसी कैप्सूल को वापस लौटना पड़े तो उसमें हमेशा एक अमेरिकी और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री मौजूद रहता है।
Trump Vs Musk: ट्रम्प ट्रुथ अकाउंट | एलन मस्क
यूक्रेन ने किया रूस पर ड्रोन हमला यह हमला रूस के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी