मेघालय के शिलांग से मिला राजा रघुवंशी का शव पत्नी sonam raghuwanshi पर लगा कत्ल का आरोप
मेघालय के शिलांग से राजा रघुवंशी का शव बरामद हो चुका है| 17 दिनों से उनकी पत्नी sonam raghuwanshi लापता थी पुलिस को उनकी पत्नी की तलाश थी | पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद Sonam raghuwanshi को पुलिस ने गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया| रघुवंशी की हत्या के मामले में अन्य पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है|
होटल से संपर्क न होने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी
यह नव दंपति इंदौर के रहने वाले थे| राजा रघुवंशी पेशे से बिजनेसमैन थे| 20 मई को हनीमून मनाने के लिए दोनों लोग इंदौर से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे| इसके बाद शिलांग गए थे, 23 मई की रात घर वालों ने इनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया ऐसे में घर वालों ने 24 मई को इसकी शिकायत पुलिस में की इसके बाद डोरा डोर की पुलिस ने शिलांग की पुलिस से संपर्क किया और दोनों लोगों की तलाशी शुरू हुई| सर्च अभियान के दौरान राजा की लाश पेड़ से लग सकती हुई पाई गई| राजा की लाश को पहचानना पुलिस के लिए काफी मुश्किल था| लेकिन राजा के हाथ पर एक टैटू बना हुआ था| जिसमें राजा शब्द लिखा था, जिससे इस शव की पहचान हो पाई| पुलिस को उसी दिन अंदाजा हो चुका था कि राजा की मौत किसी दुर्घटना से नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है| शिलांग पुलिस ने इस मामले की जांच काफी तत्परता से करने की कोशिश की तथा पुलिस ने हर एंगल से इस केस को टटोला|सोनम
पुलिस ने इस हत्या के अरोपियो को गिरफ्तार किया जिसमें कहा जा रहा है कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा मुख्य आरोपी या मास्टरमाइंड है| साथ ही साथ सुपारी किलर आनंद, आकाश और विकी ठाकुर भी इस मामले में जुड़े हुए हैं सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है|Sonam raghuwanshi को पुलिस ने गाजीपुर से हिरासत में लिया जबकि अन्य चार आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया|
राज सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि सोनम के पिता की प्लाईवुड की एक फैक्ट्री थी जिसमें राज काम करता था और वही Sonam raghuwanshi और राज के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था| राज ने इस घटना को अंजाम देने के लिए तीन सुपारी किलर्स को हायर किया था| जिनका नाम आकाश आनंद और विक्की ठाकुर है|
कैसा और क्या मिला सबूत
मेघालय के डीजीपी ने बताया कि सोनम और राज कुशवाहा ने शादी से पहले ही इस हत्या का प्लान बना लिया था 11 में को सोनम और राजा रघुवंशी की शादी हुई थी| इसके बाद 20 में को वे दोनों हनीमून के लिए शिलांग आए थे|
पुलिस के मुताबिक प्रेमी राज कुशवाहा लगातार सोनाम के संपर्क में था| वही एक टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को अहम सुराग दिया है जिसमें उन्होंने बताया राजा और Sonam raghuwanshi के साथ तीन अन्य पुरुष भी देखे गए थे और यह तीनों हिंदी में बात कर रहे थे| इसलिए उसे गाइड को ज्यादा कुछ समझ नहीं आया जिसे पुलिस को अहम सबूत दिया है|
वहीं सोनम के परिजनों ने पुलिस के दावों को सीरियस खारिज करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है