Site icon newstak365

क्रिकेटर रिंकू सिंह की हुई एंगेजमेंट, कैसे शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी

क्रिकेटर रिंकू सिंह की हुई एंगेजमेंट, कैसे शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं| रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने लव लाइफ में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8 जून को समाजवादी पार्टी के जौनपुर के मछली शहर क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की|क्रिकेटर रिंकू सिंह की हुई एंगेजमेंट

कौन है प्रिया सरोज ? | क्रिकेटर रिंकू सिंह की हुई एंगेजमेंट

रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज जौनपुर के मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं| जो की जौनपुर के मछली शहर क्षेत्र की रहने वाली हैं| उन्होंने 2024 में जौनपुर के मछली शहर से चुनाव लड़ी थी, और जीत हासिल कर सांसद बनी थी| प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज हैं, यह तीन बार सांसद रह चुके हैं साथ ही साथ वर्तमान समय में यह विधायक हैं| प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी क्षेत्र में हुआ था| वही बात करें शिक्षा की तो प्रिया सरोज की शिक्षा दिल्ली से पूरी हुई थी| उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टिट्यूट से पूरी की तो वहीं बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिल की| एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है|

रिंकू सिंह की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह की बात करें तो रिंकू सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन उनके एजुकेशनल बैकग्राउंड को देखें तो रिंकू सिंह ने अपनी आर्थिक तंगी और क्रिकेट प्रेम जो उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ है के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके| और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह ने 9वी तक ही कर सके इसके बाद उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया|

कैसे शुरू हुआ दोनों के बीच लव अफेयर्स

रिंकू सिंह के किस्मत का सिक्का आईपीएल 2023 से ही चमकता शुरू हो गया था| इस सीजन रिंकू सिंह ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश में अपनी छाप छोड़ दी थी| लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल 2023 को रिंकू सिंह ने एक चमत्कारी प्रदर्शन किया जिसके बाद से शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट प्रशंसक होगा जो रिंकू सिंह को नहीं जानता होगा| उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यश दयाल के लगातार पांच गेंद में पांच छक्का मार कर टीम को जीत हासिल दिल दिया था| दरअसल इस मैच में एक ओवर में 29 रनों की जरूरत थी जो कर के लिए लगभग असंभव सा लग रहा था लेकिन इस बल्लेबाज ने उसे असंभव से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था जिसके बाद से रिंकू सिंह पूरे देश दुनिया में अपनी छवि एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में प्रतिष्ठित करने में कामयाब रहे थे| इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई थी| इसी दौरान रिंकू सिंह एक सीनियर के शादी में सारिक होने दिल्ली पहुंचे थे| जहां उनकी मुलाकात मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज से होती है और धीरे-धीरे इन दोनों में दोस्ती बढ़ती गई और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता भी नहीं चला और पिछले 2 साल में लगभग यह दोनों एक दूसरे को जानने और समझने में अपना समय व्यतीत कर रहे थे | इसी क्रम में इन दोनों ने 8 जून को सगाई कर लिया है जो की दोनों के प्रशंसकों के लिए काफी खुशी की बात है|

कौन-कौन रहा मौजूद इस हाई प्रोफाइल इंगेजमेंट में

इस शानदार मौके पर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के परिवार के अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव के साथ जया बच्चन, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे| वहीं पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के साथ-साथ पीयूष चावला भी इस समारोह में सारिक रहे| वही लोग ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए इस जोड़े को खूब शुभकामनाएं भेज रहे हैं| इसी कड़ी में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों को शुभकामनाएं दी| भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है जिसके कारण कई खिलाड़ी इस समारोह में शरीफ नहीं हो पाए|

रिंकू सिंह इंस्टाग्राम का अकाउंट        प्रिया सरोज का इंस्टाग्राम अकाउंट

रिंकू क्रिकेट कैरियर

बल्लेबाजी कैरियर
मैच पारी रन सर्वोत्तम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट नॉटआउट 4s 6s 50 100 200
Test 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
ODI 2 2 55 38 27.5 134.15 0 5 3 0 0 0
T20 33 24 546 69 42 161.07 11 45 31 3 0 0
IPL 58 51 1099 67 30.53 145.18 15 87 56 4 0 0

 

Khan sir with wife:खान सर की दुल्हनिया पहला फोटो वायरल रिसेप्शन में घूंघट में आई नजर

Raid2: अब तक इस फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी।डिक्रूज ठुकराया रेड 2

देश में फिर पसार रहा है, पैर कोरोना, पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत कुल सक्रिय मामले 6000 के पार ||

नई जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब जमकर बधाई दे रहे हैं। नई जिंदगी की नई शुरुआत के लिए आप दोनों को हमारी तरफ से खूब बधाई हो। यदि आप उन्हें आशीर्वाद देना चाहते हैं तो कृपया नीचे टिप्पणी करें |क्रिकेटर रिंकू सिंह की हुई एंगेजमेंट

Exit mobile version